कोलकाता । तिवारी ब्रदर्स, बड़ाबाजार स्थित श्रद्धेय पण्डित बनवारीलाल तिवारी सभागार में परम्परागत अखण्ड मानस पाठ में भक्तिमय वातावरण में उपस्थित मानस प्रेमियों का स्वागत पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, पदमाकांत तिवारी, रामलाल, आञ्जनेय एवम तिवारी परिवार के सदस्यों ने किया । महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने आशीर्वचन में कहा रामचरितमानस में तुलसीदास की भक्ति निर्मल रूप से श्रीराम के प्रति समर्पण है ।
रामचरितमानस के श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं । जेहि बिधि नाथ होइ हित मोरा, करहु सो बेगि दास मै तोरा… मानस पाठ में सतीश शुक्ला, शकुन्तला तिवारी, प्रभा वाजपेई, प्रेमा वाजपेई, जे पी सिंह, विनय दुबे, भोला प्रसाद सोनकर, पूनम दीक्षित, शकुन पांडेय, रेखा वाजपेई, रीता वाजपेई, अरुण गुप्ता, सुनील दीक्षित, महेश मिमानी, राजेंद्र द्विवेदी, शंकर बक्श सिंह, हेमन्त मिश्रा, शशिभूषण मिश्रा, देवेन्द्र वाजपेई, पप्पू तिवारी, विश्वनाथ त्रिवेदी, राजन तिवारी, बी एन मिश्रा, संगम पांडेय, सुनील बाजपेई, गुड्डन सिंह, सुरेश मिश्रा एवम श्रद्धालु मानस प्रेमी शामिल हुए । मानस पाठ की पूर्णाहुति वृहस्पतिवार 12 सितम्बर को होगी ।