सीतारामपुर (संवाददाता):आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत सीतारामपुर रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर पश्चिमी केबिन के मेन लाइन के पास युवक-युवती का शव कटा हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर जीआरपी पहुंच गई जीआरपी ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया। सूत्रों के अनुसार युवक की उम्र करीब 27 वर्ष एवं युवती की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है। हालांकि अभी तक मृतक की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है। यह घटना आत्महत्या है की –ट्रेन की चपेट में आने के कारण दोनों की मौत हुई जीआरपी मामले की जांच मे जूट गई है।