आसनसोल (संवाददाता):मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पश्चिम बर्दवान जिले के विभिन्न स्थानों पर शीतल पेय जल की व्यवस्था शुरू की गई है आप को ज्ञात है कि आसनसोल शहर में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच मँडरा रहा है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। भीषण गर्मी के दौरान यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर ओआरएस व पतासा के साथ ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गयी।
आसनसोल जीटी रोड किनारे स्थित तृणमूल कार्यालय के सामने शीतल पेयजल का वितरण किया गया इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन उर्फ दासू ने राहगीरों के बीच पतासा,ओआरएस, ठंडा पानी का वितरण किया उन्होने कहा कि राज्य के साथ–साथ पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल मे भी भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुऐ एवं माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पालन करते हुऐ राहगीरों के बीच सेवा का कार्य कर रहे है। उन्होने सभी आसनसोल वासियों से अपील की है कि सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक घर से बाहर ना निकले काफी जरूरत हो तो ही बाहर निकले और बच्चों एवं बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी,बबीता दास सहित तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।