रानीगंज। रानीगंज में बर्न स्टैंडर्ड कंपनी की जमीन को रेलवे ने अधिग्रहण कर लिया है अब रेलवे की तरफ से इन जमीनों पर जो भी अवैध अतिक्रमण करके बैठे हैं उनको हटाने की कवायद शुरू हो चुकी है इसी क्रम में बुधवार को रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग से आए अधिकारियों ने इन जमीनों पर रह रहे लोगों को नोटिस थमाया हालांकि नोटिस में यह भी कहा गया है कि जिनको इस विषय पर कोई आपत्ति है वह 4 और 5 मई को जाकर आसनसोल रेलवे डिविजन के डीआरएम से मिल सकते हैं वही इस संदर्भ में एक स्थानीय निवासी ने बताया कि आज रेलवे के कुछ अधिकारी आए थे उन्होंने उनको एक नोटिस थमाया जिसमें उनको यहां से हटने को कहा गया है 4 और 5 मई को डीआरएम से मुलाकात करने के लिए भी नोटिस में कहा गया है उन्होंने कहा कि यहां पर सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जो पिछले 20 25 सालों से रह रहे हैं इनमें से कई परिवार ऐसे भी हैं जो पहले बर्न स्टैंडर्ड कंपनी काम किया करते थे इनकी मांग है कि रेलवे की तरफ से इनको पुनर्वास दिया जाए