रानीगंज। आज रानीगंज के दाल पट्टी इलाके में अचानक टेलीफोन का एक खंभा गिर गया और आधे से ज्यादा सड़क की तरफ झुक कर लटक गया इस घटना से उस खंभे से गुजरने वाले सभी तार टूट गए जिससे उस इलाके में टेलीफोन कनेक्शन अस्तव्यस्त हो गया लोगों को इंटरनेट इस्तेमाल करने में भी दिक्कतें आने लगी जब इस बात की जानकारी रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतियां को लगी तो उन्होंने तत्काल रानीगंज के टेलीफोन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया और उनसे इसे ठीक करने का अनुरोध किया टेलीफोन विभाग के अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खंभे की मरम्मत के लिए टेलीफोन विभाग के कर्मचारियों को भेजा और महज 2 घंटे के अंदर खंभे की मरम्मत हो गई और इलाके की टेलीफोन व्यवस्था फिर से पटरी पर आ गई रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया द्वारा इस दिशा में पहल किए जाने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और उनका आभार जताया।