कोलकाता । पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा के बाद अब पश्चिम मेदिनीपुर में भी माओवादियों ने धमकी भरा पोस्टर लगाया है। यहां के पीराकाटा इलाके में बुधवार सुबह लाल स्याही से लिखा हुआ पोस्टर बरामद किया गया है जिसमें सात दिनों के बंद का आह्वान किया गया है। नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही इस पोस्टर में तृणमूल नेताओं को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। सालबनी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर समेत जंगलमहल के अन्य इलाकों में माओवादी गतिविधियां सक्रिय होने और हमले की चेतावनी दी है। गृह मंत्रालय ने भी पश्चिम बंगाल के अलावा झारखंड, ओडिशा और बिहार को माओवादी हमले को लेकर अगले एक पखवाड़े तक सतर्कता बरतने को कहा है।