कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला अंतर्गत हेवी मोड़ पर बुधवार सुबह सरकारी बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घातक बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोटरसाइकिल सवार को खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सरकारी बस की गति इतनी अधिक थी कि बाइक सवार के काफी दूर होने के बावजूद चालक नियंत्रित नहीं कर सका। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस मोड़ पर अमूमन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आरोप है कि सरकारी ही नहीं बल्कि प्राइवेट बस चालक भी बेलगाम गति से वाहन चलाते हैं जिस पर पुलिस की कोई रोक नहीं है। घटना के बाद कुछ देर तक लोगों ने सड़क जाम कर वित्तीय मुआवजे की भी मांग की है।