जामुड़िया। जामुड़िया बाजार स्तिथ जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल में मंगलवार को विद्यार्थियों में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।विगत 15 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन में सम्मलित विधार्थियो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित कुमार अग्रवाल,स्कूल इंस्पेक्टर के प्रतिनिधि अनिल मिश्रा,सलीम अंसारी,राजकुमार महतो,समशेर अंसारी,नीरज कुमार,मोनिका कुमारी वर्मा,प्रतिमा कुमारी,सुरेश पांडे,कौसेलेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक ने कहा कि विगत 15 अगस्त को विद्यालय प्रांगण में स्कूल के विधार्थियो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई थी।वही इसमें प्रथम,दृत्य व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों सहित 200 विधार्थियो को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया उन्होंने कहा की इस बार दूसरी वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।इसके आयोजन में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ सहित विधार्थियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।