ईसीएल की लापरवाही से न्यू केंदा कोलियरी के तीन नंबर धौड़ा इलाके के लोग भू-धसान के खौफ में जीने को मजबूर

जामुड़िया। ईसीएल केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के बंद पड़े तीन नंबर पिट के पास स्तिथ तीन नंबर धौड़ा के भू धसान स्थल के आस पास रहने वाले लोग आतंक के साए में रात दिन गुजार रहे है।दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के मन में भू धसान का भय सता रहा है।वही स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के अंधेरे में ईसीएल प्रबंधन द्वारा जबरन धसान स्थल की भराई कर घेराबंदी कर खानापूर्ति कर दिया गया है।स्थानीय निवासी महिलाए संगीता धीवर,भारती बाउरी,पिंकी भुइया,चंपा कोल,आशा देवी,प्रतिमा भुइया आदि ने बताया कि वर्ष 2018 में पहली बार यहां धसान की घटना घटी थी जिसमें फूलचंद भुइया,धर्मा भुइया का घर क्षतिग्रस्त हो गया था।वही ईसीएल प्रबंधन द्वारा आज तक दोनों को पुनर्वास करने की कोई व्यवस्था नहीं किया गया।उन्होंने बताया कि शनिवार रात को ईसीएल के सुरक्षा गार्डों द्वारा जबरन भू धसान स्थल की डोजरिंग कर भराई कर दिया गया।वही केवल डोजरिंग करा देना समस्या का समाधान नहीं है क्योंकि जब तक यहां के लोगों को ईसीएल सुरक्षित स्थान तक पुनर्वासित नहीं करती है तब तक सभी को आतंक के साए में जीना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि आस पास तालाब भी है जहां हम लोगों को स्नान करने के लिए जान पड़ता है।ऐसे में यदि कोई धसान की चपेट में आ जाए तो किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा।स्थानीय निवासी अमित हाजरा,बादल भुइया ने कहा कि ईसीएल की लापरवाही का परिणाम है कि हम सभी को आतंक के साए में रात दिन गुजरना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे आग धधकने के कारण आए दिन इस क्षेत्र में भू धसान के कारण जमीन के अंदर से आग व जानलेवा धुवां निकलता है जिसके कारण घुटन महसूस होती है।उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन को तत्काल पुनर्वास करने की व्यवस्था करनी होगी अन्यथा किसी भी बड़ी दुर्घटना के लिए ईसीएल प्रबंधन पूर्ण रूप से जिम्मेवार होगा।वही तृणमूल कांग्रेस नेता उदीप सिंह ने कहा कि केंदा क्षेत्र में भू धसान की समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाया गया है लेकिन ईसीएल प्रबंधन के कान पर जू तक नहीं रेंगता है।उन्होंने कहा कि पूरा केंदा क्षेत्र धसान प्रभावित इलाका है जिसमें सबसे ज्यादा खतरा तीन नंबर इलाका में है।वही ईसीएल प्रबंधन केवल डोजरिंग कर खानापूर्ति कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?