रानीगंज मे धूम-धाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, मंदिरों मे उमड़ी भक्तों की भीड़

रानीगंज। रानीगंज मे धूम-धाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया। इलाके के कई मंदिरों व कस्बों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यमों से कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्री सीताराम जी मंदिर,हनुमान मंदिर और पौराणिक ऐतिहासिक श्री सत्यनारायण नवनिर्मित श्री श्याम मंदिर में विशेष उत्साह के साथ मनाया गया। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार,भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मध्य रात्रि के रोहिणी नक्षत्र में कारागार में हुआ था। रानीगंज में इस उत्सव की खासियत यह है कि इसे घर-घर में मनाया जाता है। लेकिन जन्माष्टमी की महत्ता को देखते हुए, शाम होते ही रानीगंज के सुप्रसिद्ध श्री सीताराम जी मंदिर का पूरा परिसर कृष्णमय हो गया और भक्तों का आगमन शुरू हो गया। भक्ति रस में डूबे भक्तजन भजन-कीर्तन में मग्न हो गए और प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल बाजोरिया ने बताया कि इस वर्ष मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति के साथ राधा की मूर्ति की भी स्थापना की गई है, जिससे मंदिर का आकर्षण और बढ़ गया है। इस महापर्व पर भक्तजन अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को भगवान के जन्मोत्सव के बधाई संदेश भेजकर खुशियां बांट रहे हैं। श्री सीताराम मंदिर के सचिव प्रदीप सराय ने बताया कि इस वर्ष मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है और अद्भुत श्रृंगार, भजनों की अमृतवर्षा के साथ भक्तों के लिए उपयुक्त स्थान का प्रबंध किया गया है। इस बार मथुरा-वृंदावन की तर्ज पर यहां का उत्सव मनाया गया। आज के भजन कीर्तन में कोलकाता से आए मशहूर कलाकार पंकज जोशी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर भक्तगण भाव-विभोर हो उठे। संयोजक ललित झुनझुनवाला ने बताया कि वृंदावन की परंपरा के अनुरूप यहां पूरी व्यवस्था की गई थी। पंजीरी और प्रसाद की विशेष व्यवस्था के साथ, बारिश के बावजूद भक्तों की श्रद्धा में कोई कमी नहीं देखी गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय छवछरिया,अशोल बुचासिया और प्रभात अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।श्री सत्यनारायण मंदिर के प्रमुख पंडित संपत जोशी ने बताया कि विधि-विधान के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर उपवास और पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विमल सराफ ने बताया कि इस बार श्री श्याम मंदिर में भी जन्माष्टमी उत्सव पारंपरिक हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया,जिसमें बाबा का भव्य श्रृंगार भी किया गया।
इस मौके पर रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल, बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया, सवार सिंघानिया, विकास अग्रवाल, राहुल केजरीवाल,संदीप शर्मा,बृजेश अग्रवाल और अन्य श्याम भक्तगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?