जामुड़िया। जामुड़िया बाजार स्तिथ जामुड़िया हिंदी हाइ स्कूल में मंगलवार को अतिथि भोजन के तहत स्कूली बच्चों में केला वितरण किया गया।इस दौरान अतिथि के तौर पर मौजूद समाजसेवी विजय केशरी तथा स्कूल के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक द्वारा स्कूली बच्चों में केला का वितरण किया गया।स्कूल के प्रधान शिक्षक रोहन राम रजक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी किया गया था कि महीना में एक बार अतिथि भोजन के तहत स्कूली बच्चों को भोजन करना होगा।उन्होंने बताया कि इसके तहत विद्यार्थियों को फल,मीठा,खीर आदि खिलाया जा सकता है।वही मंगलवार को राज्य सरकार के निर्देश का पालन करते हुए छात्र छात्राओं को केला फल वितरित किया गया।उन्होंने बताया कि कक्षा 5 से 8 तक के छात्र छात्राओं को इस परियोजना के तहत अतिथि भोजन कराया गया।इस दौरान विद्यालय के कैसलेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
