कोलकाता । शताब्दी (100) वर्ष की गौरवमय यात्रा पूर्ण कर श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल ने अपनी सेवाओं का विस्तार करते हुए नव – निर्मित स्मार्ट आई सी यू विभाग को मानव सेवा को समर्पित करने का निश्चय किया है । हॉस्पिटल के प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने बताया स्वर्गीय शंकरलाल अग्रवाल की स्मृति में प्रगति एग्री प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, श्रीमती विद्यादेवी अग्रवाल, समाजसेवी सुशील कुमार अग्रवाल एवम परिवार के सदस्यों के सहयोग से नव – निर्मित स्मार्ट आई सी यू विभाग की सफलता के उद्देश्य से पूजा – अर्चना का कार्यक्रम बुधवार 7 अगस्त को सम्पन्न हुआ । डॉक्टर विद्युत मंडल की देख – रेख में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्मार्ट आई सी यू का उद्घाटन 11 अगस्त को होगा । हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती, महावीर प्रसाद अग्रवाल, गिरधारीलाल मस्करा, हेमचन्द अग्रवाल, दीपक बंका, ईश्वर गुप्ता, मनोज पराशर, विष्णु शर्मा, सुरेश बेरीवाल, पवन फतेहपुरिया, पवन परसरामपुरिया एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।