कोलकाता । पश्चिम बंगाल में मौसम लगातार बदल रहा है। बुधवार को मौसम विभाग ने बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी का एहसास लोगों को लगातार हो रहा है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया , बांकुड़ा आदि इलाके में लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
दूसरी ओर उत्तर बंगाल के कूचबिहार और अलिपुरद्वार में तेज आंधी तुफान के साथ बारिश हो सकती है ।
मौसम विभाग में स्पष्ट कर दिया है कि सप्ताहांत तक इसी तरह से मौसम रहेगा।