कोलकाता । पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक दिल दहलाने वाली दुष्कर्म की घटनाओं के बाद अब एक दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला की है। आरोप है कि दिव्यांग बच्ची को तालाब से उठाकर ले जाया गया और दुष्कर्म हुआ है। इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य अभिजीत मंडल पर लगा है। घटना पिंगला थाने के कालूखारा गांव की है। पीड़िता को चिकित्सा के लिए मेदनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया है जहां वह चिकित्साधिन है। मंगलवार रात इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पीड़िता की मां ने बताया है कि सोमवार को कालूखारा गांव में अपनी दीदी के घर उक्त बच्ची गई हुई थी। रात को खाना खाने के बाद वह बर्तन होने के लिए तालाब के पास गई थी। वहां से उसे उठाकर अभिजीत अपने साथ ले गया और दुष्कर्म किया है। आरोप है कि स्थानीय अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाने पर भी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने बाधा दिया है। उसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है। यहां डॉक्टरों ने दुष्कर्म की पुष्टि की जिसके बाद मंगलवार रात पीड़िता की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बुधवार को जिला पुलिस सूत्रों ने बताया है कि आरोपित को हिरासत में लिया गया है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। उससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि नदिया जिले के हासखाली में एक नाबालिगा से भी तृणमूल नेता के बेटे ने पहले दुष्कर्म और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म करवाया जिसके बाद काफी खून करने के कारण उसकी मौत हो गई है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल बंगाल का दौरा करने आ रहा है। पिछले 10 दिनों में दुष्कर्म के दिल दहलाने वाले चार मामलों की जांच एक दिन पहले ही हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हुगली और कई अन्य इलाकों में भी दुष्कर्म की ऐसी ही घटनाएं लगातार हुई हैं जिसे लेकर कोर्ट ने भी सवाल खड़ा किया था। अब दिव्यांग बच्ची को किडनैप कर ऐसी वारदात का मामला सामने आया है।