
महानगर की सुप्रतिष्ठित साहित्य संस्था बडा़बाजार लाइब्रेरी के तत्वावधान मे समसामयिक विषयों पर आयोजित होने वाली व्याख्यानमाला के वार्षिक आयोजन में इस वर्ष का आयोजन आगामी 13 जुलाई, शनिवार को आचार्य विष्णुकांत शास्त्री सभागार, बडा़बाजार लाइब्रेरी मे होगा।
कार्यक्रम के संयोजक अरुण प्रकाश मल्लावत ने बताया कि इस बार के आयोजन मे सुप्रसिद्ध आर्थिक विशेषज्ञ, चिंतक एव विधायक डॉ. अशोक लाहिड़ी “बड़ाबाजार – परंपरा और परिवर्तन के संयोजन की चुनौतियां” विषय पर अपने सारगर्भित विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) के प्रेसिडेंट श्री रंजीत अग्रवाल।
बडा़बाजार लाइब्रेरी के मंत्री अशोक गुप्ता ने बताया कि कर्ययोगी भंवर लाल मल्लावत की पुण्य स्मृति में विगत 3 दशकों से आयोजित हो रही इस व्याख्यान माला मे अब तक जिन विशिष्ठ वक्ताओं का उद्बोधन हुआ है उनमें ख्यातनाम शिक्षाविद, केन्द्रीय मंत्री एवं समाजसेवी यथा श्री मुरली मनोहर जोशी, अरुण जेटली, राजस्थान पत्रिका के संस्थापक श्री गुलाब कोठारी आदि शामिल है।
