आसनसोल। लोकसभा उपचुनाव से पहले आसनसोल में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित जुबली मोड़ के पास नाका चेकिंग के दौरान फिर से लाखों रुपये की बरामद की गई। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के उत्तर थाने की पुलिस गुरुवार की सुबह नाका तलाशी के समय 8 लाख 36 हजार रुपये बरामद किए। हालांकि पैसे के मालिक एम ठाकुर सही दस्तावेज नहीं दिखा सके। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले पुलिस ने पूरे आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ओर से जांच अभियान चलाया जा रहा है। पता चला है कि गुरुवार की सुबह एम ठाकुर नाम का एक ठेकेदार मजदूरों को बेतन भुगतान करने के लिए जमुड़िया की एक निजी फैक्ट्री में पैसे लेकर जा रहा था आसनसोल के जुबली मोड़ पर नाका चेकिंग के दौरान फैक्ट्री के ठेकेदार की कार से पुलिस ने 8 लाख 36 हजार रुपये बरामद किए। इस दौरान आसनसोल पुलिस और मौके पर उपस्थित सरकारी अधिकारियों ने उस पैसे को जब्त कर लिया।क्योंकि वे पैसे से संबंधित कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इसको लेकर फैक्ट्री के ठेकेदार एम ठाकुर ने कहा जमुरिया में हमारी फैक्ट्री है। मैं वह पैसा उस फैक्ट्री के मजदूरों को भुगतान करने के लिए ले रहा था। पुलिस को उचित दस्तावेज नहीं दिखाने पर रुपये जब्त किए गए हैं। बाद में मुझे कागजात दिखाने के लिए बुलाया गया।
वहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल) मनबेंद्र दास ने बताया कि कन्यापुर फाड़ी क्षेत्र के जुबली मोड़ पर आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए 24 घंटे चेकिंग की जा रही है पैसे एम ठाकुर नाम के शख्स की कार में मिले है सबूत नहीं दिखाने पर पैसे जब्त कर लिए गए।