चितरंजन (संवाददाता) :आसनसोल लोकसभा उपचुनाव का दिन 12 अप्रैल को नजदीक आते ही सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.बंगाल-झारखंड सीमा पर स्थित रूपनारायणपुर चेकपोस्ट की स्थिति बिल्कुल वैसी ही है, जैसी पूरी सुरक्षा के लिए होती है. बीएसएफ, राज्य पुलिस, आबकारी विभाग और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों का एक संयुक्त बल चेकपोस्ट से गुजरने वाले सभी वाहनों, यात्रियों और सामान का दिन-रात निरीक्षण कर रहा है.
झारखंड से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने वाले लोगों को कोई भी गड़बड़ी नजर आने पर चेकपोस्ट पर हिरासत में लिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हालांकि रूपनारायणपुर चेक पोस्ट पर अब तक कोई बड़ी गड़बड़ी नहीं मिली है। पुलिस ने डूबुदिहि मैथन कल्याणेश्वरी, रनाकुरा घाट, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 बाईपास पर पहले ही बड़ी मात्रा में नकदी और हथियार जब्त कर लिए हैं,लेकिन रूपनारायणपुर चेक पोस्ट पर अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।