जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत कुनुस्तोडिया कांटा मोड़ स्तिथ एक दुकान का ताला टूटे रहने से स्थानीय दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है।वही इसकी सूचना केंदा फाड़ी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा पहुंच छानबीन किया गया।जानकारी के मुताबिक कुनुस्तोडिय कांटा मोड़ स्तिथ एक सैलून दुकान का ताला टूटा हुआ था।गुरूवार को सैलून दुकानदार द्वारा दुकान खोलने नही आने से स्थानीय दुकानदारों द्वारा गुरुवार दोपहर ताला टूटा देख पुलिस को सूचित किया गया जिसके बाद केंदा फाड़ी पुलिस द्वारा पहुंच छानबीन शुरू किया गया।तृणमूल कांग्रेस नेता शिशिर मंडल ने बताया की कुनुस्तोडीया इलाका में पिछले कुछ दिनों से चोरी की वारदात फिर से बढ़ने लगी है।उन्होंने बताया की विगत दो सप्ताह पहले कांटा मोड़ स्तिथ एक मिठाई दुकान में चोरी की घटना हुई थी जिसमे चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़ नगदी सहित सामान की चोरी किया गया था।वही इसके बाद फिर एक दुकान का ताला तोड़ा गया है।उन्होंने कहा की राष्ट्रीय राजमार्ग 60 से सटे कांटा मोड़ पर सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ है जिसकी मदद से पुलिस को चारो को पकड़ने में मदद मिलेगी।वही चोरी की घटना पर पुलिस को अंकुश लगाने के लिए ठोस पहल करने की जरूरत है।