जामुड़िया। जामुड़िया थाना अंतर्गत नार्थ सियारशोल आम बागान स्तिथ अवैध खदानों की डोजरिंग गुरूवार को कराया गया।एबी पिट सीआईएसएफ,जामुड़िया थाना पुलिस तथा ईसीएल सतग्राम श्रीपुर के सिक्योरिटी के संयुक्त तत्वाधान में डोजरिंग अभियान चलाया गया।सीआईएसएफ एबी पिट कैंप प्रभारी अमित कुमार ने बताया की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की अवैध खदान के माध्यम से कोयला चोरी का काम चल रहा है।वही सूचना के आधार पर गुरुवार को डोजरिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान 3 अवैध खदानों की डोजरिंग कर भराई किया गया। सीआईएसएफ के इस अभियान से अवैध खनन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।डोजरिंग के दौरान ईसीएल सतग्रम श्रीपुर एरिया सिक्योरिटी इंचार्ज चंद्रकेश हरिजन सहित जामुड़िया पुलिस तथा सीआईएसएफ मौजूद थे।