चिरकुडा।बकरीद को लेकर चिरकुंडा थाना क्षेत्र मे शांति व अमन चैन कायम रहे इस निमित्त चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाला गया।
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपुर्वक व अमन चैन से पर्व मनाने की लोगों से अपील की।पुलिस ने चिरकुंडा के सोनार डंगाल, नीचे बाजार, कादिर मुहल्ला, झरिया पाड़ा फकीर मुहल्ला, मुंडा धौड़ा, कुमार धुबी स्टेशन रोड आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया जिसकी अगुवाई चिरकुंडा थाना प्रभारी कर रहे थे।उन्होने बताया कि क्षेत्र में बकरीद को लेकर वरिय अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है।