जामुड़िया। जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 8 के काटागुड़िया ग्राम में रविवार को गाजे बाजे के साथ बजरंगवली मुर्ती की प्राण प्रतिष्ठा किया गया।इसको लेकर आज सुबह में 101 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाला।कलश यात्रा काटागुड़िया ग्राम से शुरू होकर रानीसयर के एक तालाब से जल भरकर वापस काटागुड़िया ग्राम में बजरंगवली मुर्ती प्राण प्रतिष्ठा के स्थल पर पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया जहां होम जाप एवं नर नारायण सेवा का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर स्थानीय निवासी अनिरुद्ध चक्रवर्ती ने बताया कि आज इस इलाके के सभी लोगों के सहयोग से ग्राम की सुख-समृद्धि के लिए बजरंगबली की मूर्ति की प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में इलाके के रहने वाले सभी लोगों ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया है।इसके अलावा यहां पर होम जाप के साथ साथ प्रसाद के रूप में नर नारायण सेवा का भी आयोजन किया गया।वही इस मौके पर प्रदीप कर्मकार,संजीव पाण्डे,बिपद गोप,स्वप्न गोराई,जयदेव कर्मकार के आलावे काफी संख्या में ग्राम के लोग उपस्थित थे।