चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना परिसर में आगामी पर्व बकरीद को देखते हुए शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने की वहीं मंच संचालन मानिक लाल गोरायी ने किया।
बैठक में जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश को चिरकुंडा थाना प्रभारी आमजन के सामने रखे। उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी बातों पर अमल करने की आवश्यकता है वहीं उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित मांस को लेकर निर्देश जारी किया गया है जिसको लेकर बॉर्डर क्षेत्र में चिरकुंडा पुलिस द्वारा बैरियर लगा दी गई है वहीं उन्होंने बताया कि शांतिपूर्वक पर्व मनाने का निर्देश दिया और उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है अफवाहों को नजर अंदाज करना है यदि अफवाह बढ़ते नजर आ रहे हैं तो स्थानीय प्रशासन को सूचना देना है। मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान,उपेंद्रनाथ पाठक, काजल चक्रवर्ती, राजू अंसारी, फिरोज खान, मोईज खान, नांन्टु गोस्वामी, पुटुस आदि थे।