“राजस्थान परिषद ने मनायी महाराणा प्रताप जयंती”: कविताओं एवं जयकारों से गूँजा महाराणा प्रताप उधान

 

मायड़ एड़ा पूत जण, जेड़ा राणा प्रताप।
अकबर सुतौ औधकै, जाण सिराणें सांप।।
(हे माता! ऐसे पुत्र को जन्म देना जो महाराणा प्रताप जैसा हो, जिस को सिरहाने के पास साँप समझ कर अकबर सोते-सोते भी चौंक उठता है।)

राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने जब अपनी बुलंद आवाज मे महाराणा प्रताप की वीरगाथा वाली कालजयी कविताएं सुनाई और देशभक्ति के नारे लगाए तो वातावरण गुंजायमान हो गया। सभी ने जोश में भरकर महाराणा प्रताप और भारत माता की जय के नारे लगाए तो शेक्सपीयर सरणी स्थित महाराणा प्रताप उद्यान परिसर देश भक्ति के ज्वार में जैसे बह गया। मौका था राजस्थान परिषद एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह का। कार्यक्रम के तहत पहले शेक्सपीयर सरणी स्थित महाराणा प्रताप उद्यान में महाराणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। तदुपरांत सेंट्रल मेट्रो स्टेशन के सामने (चितरंजन एवेन्यू एवं महाराणा प्रताप सरणी क्रोसिंग) स्थित बड़ी मूर्ति पर एकत्रीकरण हुआ।

स्वाधीनता के इस अमर सेनानी को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने महाराणा प्रताप की जीवनी से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।  मोहन लाल पारीक ने कहा कि प्रताप के प्रतापी व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने कहा कि महाराणा अपने समय के महानतम राष्ट्रवादी राजनयिक थे। उन्होंने परिषद द्वारा कलकत्ता में महाराणा की मूर्तियों की स्थापना को ऐतिहासिक कार्य बताया। परिषद के उपाध्यक्ष भागीरथ चांडक, क्षत्रिय समाज के संरक्षक जय प्रकाश सिंह तथा सचिव शंकर बक्श सिंह ने भी अपने विचार रखे। सुप्रसिद्ध साहित्यकार बंशीधर शर्मा ने प्रताप के अनन्य साथी चेतक पर तथा कवियित्री शशि लाहोटी ने महाराणा प्रताप पर कविता सुनाकर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में परिषद के उपाध्याय  महावीर बजाज, ओम प्रकाश बांगङ, भागीरथ सारस्वत, मनोज काकङा, सुरेश बेंगाणी, आनंद नारसरिया, नंद कुमार लढा, रमेश चंद्र जैन, चंद्र कुमार जैन, रामाकिशन कासट, श्याम सुंदर काबरा, हरिरतन चांडक, प्रकाश सोमानी, विजय बियानी, सत्य प्रकाश राय, ओम प्रकाश जोपट, सुरेंद्र सिंह राजपूत, मदन सिंह, रमेश शोभासरिया, रूड़मल गोयल, प्रमोद शर्मा, श्रीमोहन तिवाड़ी, राधा सोमानी, सौम्या लाहोटी प्रभृति उपस्थित रहे। क्षत्रिय समाज के दिनेश सिंह, राकेश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, गुड्डन सिंह, राधेश्याम सिंह, रंग बहादुर सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद मोहन सिंह, सुधीर सिंह, प्रभात सिंह, रामबिलास सिंह, कमलेश सिंह तथा महानगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ राजस्थान परिषद से जुड़ी अनेक परिषदों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। प्रातः भ्रमण करने वाले विक्टोरिया मेमोरियल, मिंटो पार्क, सफारी पार्क, एग्री होरटीकल्चर सोसाइटी गार्डन आदि स्थानों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन राजस्थान परिषद के महामंत्री अरुण प्रकाश मल्लावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?