चिरेका में पौधारोपण अभियान का आयोजन
चित्तरंजन,08.06.2024:चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में आज, 08.06.2024 को अधिकारी विश्राम गृह /पी सी मुखर्जी भवन प्रांगण में श्री हितेंद्र मल्होत्रा,महाप्रबंधक के नेतृत्व में पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक सहित चिरेका के प्रधान विभागाध्यक्षों, वरीय अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान फलदार,फूलदार ,छायादार और औषधीय पौधे लगाए गए ।