चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सरसा पहाड़ी स्थित श्रम कल्याण केन्द्र मैदान के हल्का झाडिनुमा जगह पर शनिवार की देर संध्या शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई व दर्जनो लोग जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही चिर कुंडा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की व कहा कि हत्या है या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
जानकारी के अनुसार शव की शिनाख्त कुमारधुबी बाजार निवासी गणेश प्रसाद उर्फ छोटु 58 वर्षिय के रुप में पहचान की गयी मौके पर परिजन पहुंचे व शिनाख्त की मृतक के चेहरे पर चोट के निशान मिले तथा पुरा शरिर काला पड़ गया था परिजनों ने बताया की शुक्रवार के सुबह7बजे घर से वह निकला था काफी खोज बीन भी की गयी पर पता नहीं चल पाया इस संबंध में कुमारधुबी पुलिस में भी लापता होने की सूचना दी गई है।
इस संबंध में चिर कुंडा थाना प्रभारी सुनिल सिंह ने बताया कि गणेश की मृत्यु कैसे हुई हत्या है या नेचुरल डेथ है सभी बिन्दु पर जांच प्रारंभ की जा रही है परिजनों के अनुसार आर्थिक दबाव में था मृतक वह व्यवसायी था पर अभी धंधा उसका मंदा चल रहा था।कैसे उसका शव यहां पर पाया गया जांच की विषय है।