चिरकुंडा।चिरकुंडा धनबाद संसदीय क्षेत्र से ढुलू महतो की जीत पर कुमारधुबी स्टेशन के समीप स्थित जद यू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सह मजदूर नेता छोटन सिंह के पुत्र भाजपा युवा नेता दीपु सिंह के आवासीय कार्यालय में जश्न मनाया गया।जुलूस की शक्ल में लोग एकजुट होकर मिठाई खाए व शर्बत पिए साथ ही पटाखे भी छोड़े व ढुलू महतो के जीत पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।दीपु सिंह ने कहा कि कुमारधुबी स्टेशन में धनबाद पटना एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनो को रोकने सहित अन्य समस्याओं को लेकर वे लोग जल्द ही सांसद ढुलू महतो के पास जाकर इन सभी समस्याओं को रखेगें।मौके पर भाजपा युवा नेता दीपु सिंह,डब्लू सिंह,प्रो अरून कुमार,कालू सिंह,रंजीत मोदी,विजय राय,मीठु गढ़याण,मिथलेश कुमार,इरफान अहमद खान,रणजीत गोस्वामी,पलटू दास आदि थे।