कोलकाता । लायन्स क्लब ऑफ कलकत्ता नॉर्थ के प्रतिनिधियों ने राजभवन में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात कर लायन्स इंटरनेशनल की गतिविधियों की जानकारी दी । लायन सुभाष मुरारका ने बताया राज्यपाल कटारिया ने क्लब के 2024 – 25 के ब्रोशर का विमोचन किया । सन 2024 – 25 के अध्यक्ष ओमप्रकाश बांगड़ ने लायन्स क्लब, कलकत्ता नॉर्थ की सेवामूलक योजनाओं, सेवा कार्यों की जानकारी दी, राज्यपाल कटारिया ने ओमप्रकाश बांगड़ के नेतृत्व में क्लब के सेवा कार्यों में प्रगति के लिये शुभकामना दी । लायन योगेन्द्र बिहानी, पवन टांटिया, मोहनलाल अग्रवाल, अशोक मिंडा, सुरेन्द्र राजपूत, विनोद सुराणा, सुरेन्द्र मंत्री, अनिल सरावगी, रमेश जाजोदिया, अनिल मिंडा, अरुणप्रकाश मल्लावत ने राज्यपाल कटारिया से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
