चिरकुंडा। चिरकुंडा के तीन नंबर चढ़ाई स्थित मारवाड़ी महिला समिति भवन में रविवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भर्ष्टाचार निवारण, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति,राष्ट्रीय एवं समर्पण एक नेक पहल के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत होते ही दर्जनों की संख्या में उपस्थित लोगों ने रक्तदान किया।शिविर में 58 युनिट ब्लड संग्रह किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित मारवाड़ी महिला समिति चिरकुंडा की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल ने बताया कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आज यहां महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि चूकि गर्मी में ब्लड बैंक में रक्त की कमी है जिसके कारण बहुत से इमरजेंसी मरीज जैसे थेलेसिमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, डिलीवरी पेशेंट, एक्सिडेंट मरीज आदि को समय पर रक्त उपल्ब्ध नही हो पा रहा है। इसी कमी को थोड़ा पूर्ति करने के उद्देश्य से हमलोगों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जीवन बचाने के इस मुहिम में आम जनों एवं सहपाठियों से रक्तदान करने की अपील की।
मौके पर मुख्य अतिथि निरंजन अग्रवाल,मारवाड़ी महिला समिति के अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,सचिव उषा जिंदल,भगवती रूंगटा,ललिता अग्रवाल,मंजु अग्रवाल,रेणु अग्रवाल,कुसुम खरकिया,सुमित्रा अग्रवाल,उषा चौधरी के अलावे डाॅ प्रदीप मरांडी,मंजीत कुमार,मंतोष कुमार महतो,करिश्मा कुमारी,गौतम कुमारी, संजय कुमार आदि थे।