चिरकुंडा। धनबाद को आज बचाने की जरूरत है साथ ही धनबाद संसदीय क्षेत्र की जनता को सही व स्वछ्छ छवि के प्रत्यासी को जीताकर लोकसभा में भेजने की जरूरत है उक्त बातें भाजमो नेता व जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को तालडंगा में बुद्धिजीवियों के साथ आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।राय ने भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के संबन्ध में विस्तारपूर्वक उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में ढुलू महतो ने पिछड़ो, दलित व अल्पसंख्यक का सबसे ज्यादा शोषण किया है और इसका प्रमाण है उनके विरुद्ध अबतक 53 मामला दर्ज हो चुका है । कुछ मामलों में सजा भी हो चुकी है । कहा कि इनका शोषण करने का एक लंबा इतिहास है । इसलिए बुद्धिजीवी वर्ग की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि धनबाद को बचाने के लिए आगे आना होगा ।
संगोष्ठी के बाद सरयू राय ने प्रेस वार्ता भी की।संगोष्ठी की अध्यक्षता आमिर उरवा उर्फ नन्हे भाई व धन्यवाद ज्ञापन कृष्णलाल रुंगटा ने किया । संगोष्ठी को अधिवक्ता विजय झा, उदय सिंह, कृष्ण लाल रुंगटा, कृष्णा अग्रवाल, मुकेश सिंह व अन्य ने संबोधित किया । मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष मुरली तुरी, आशीष सिंह, सुरेश सिंह, उपेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद मो आरिफ,शांतनु तुरी, कृष्णा सिंह, दिलीप सिंह, सुबोध सिंह, प्रमोद सिंह, कुंदन सिंह, भावेश सिंह, पंकज सिंह, आमिर उर्वा, शेरू खान, तनवीर इलाही खान, रौशन खान, गुड्डू हैदर, हैदर साह, गुडनू हैदर, आसिफ सिद्दीकी,सरबजीत आदि थे ।