नितुरिया प्रखंड के आमडांगा मोड़ पर शुक्रवार को नितुरिया ब्लॉक तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद यादव के 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर पुरुलिया नगर पालिका के अध्यक्ष नवेंदु महाली, जिला तृणमूल के अध्यक्ष सौमेन बेल्थरिया, नितुरिया ब्लॉक त्तृणमूल के अध्यक्ष अमर चंद्र माजी, नीतूरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, तेज नारायण राम, महेंद्र साव, सुबोध सिंह, शशि भूषण प्रसाद यादव के दोनों पुत्र मानवेंद्र प्रसाद यादव तथा सुमित सागर यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि आज ही के दिन सन 2010 में शशि भूषण प्रसाद यादव को पारबेलिया बाजार में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को उनकी स्मृति में आमडांगा मोड़ से पारबेलिया आठ नंबर मोड़ तक विशाल मौन जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं पुरुषों ने भाग लिया। सभी के हाथों में शशि भूषण प्रसाद यादव की तस्वीर लगी तख्तियां थी, जिन पर शशि भूषण प्रसाद यादव अमर रहें, आपको हम भूले नहीं हैं, आदि इबारतें लिखी हुई थी।
जुलूस आमडांगा मोड़ पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गई। यहां दिवंगत नेता को माला अर्पित किया गया एवं उनकी याद में 1 मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित नेताओं ने उन्हें एक बहादुर जुझारू नेता बताया। कहा कि इस अंचल में उन्होंने तृणमूल को स्थापित किया एवं सर्व प्रथम सालतोड़ ग्राम पंचायत पर परचम लहराया। इसके साथ ही नेताओं ने कहा कि उनका जाने से पार्टी ने एक अच्छा नेता खो दिया। उनकी कमी हमसबों को खलती रहेगी।