Lok Sabha Elections 2024 Schedule: सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को घोषित किए जाएंगे नतीजे

 

 Lok Sabha Elections 2024 Schedule:  मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सात चरणों में चुनाव होंगे। 4 जून को काउंटिंग होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में पैसा, शराब और गिफ्ट नहीं बंटने देंगे.

देश में 12 ऐसे राज्य हैं। जहां पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। बाहुबल के इस्तेमाल पर कंट्रोल करेंगे।

97 करोड़ वोटर, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन, 55 लाख से ज्यादा ईवीएम

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 17वीं लोकसभा का कार्यकला 16 जून 2024 को समाप्त हो रहा है। 97 करोड़ वोटर, 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन पर वोट डालेंगे। 55 लाख से ज्यादा ईवीएम का यूज किया जाएगा। लोकसभा चुनाव कराने के लिए सभी राज्यों में समीक्षा की गई। 2 साल से तैयारी चल रही थी। हम यह चुनाव इस तरह कराएंगे कि पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़े। किसी भी कैंडिडेट का क्रिमिनल रिकॉर्ड है। उसे तीन बार न्यूजपेपर और टीवी में भी दिखाना पड़ेगा।

100 मिनट के अंदर शिकायत पर होगी कार्रवाई

सी विजिल एप में यदि किसी भी वोटर को शिकायत करनी है। चाहे कहीं भी पैसा या कुछ चीजें बांटने की कोशिश की है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। 100 मिनट के अंदर हम आपकी समस्या का निराकरण कर देंगे। यह सब करने में हमारे सामने चार चैलेंज हैं। मसल्स, मनी, मिस इंफार्मेशन और एमसीसी वॉयलेशन।

इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन बेस्ड चेकिंग

मसल्स पॉवर को कंट्रोल करने के लिए सीएपीएफ लगेगी। हिंसा से सख्ती से निपटेंगे। हर जिले में कंट्रोल रूप में बनाया गया है। एक सीनियर आफिसर उस कंट्रोल रूम में उपलब्ध रहेगा। जहां से भी शिकायत मिलेगी। उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्रोन बेस्ड चेकिंग होगी। वालंटियर और कांट्रैक्चुअल स्टाफ किसी भी हालत में इस्तेमाल नही होंगे।

पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल
दुसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल
तीसरे चरण 7 मई
चौथा चरण 13 मई,
पांचवा चरण 20 मई
छठवा चरण 25 मई
सातवा चरण 1 जून को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?