
रानीगंज/ मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा का शपथ ग्रहण समारोह लाइन्स क्लब के सभागार में हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे युवा मंच के दीपक काजडिया एवं मंडल 4 के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल,रानीगंज ट्रैफिक आइसी चित्तोश मंडल,मनोज सराफ । लायंस इंटरनेशनल रानीगंज के पदाधिकारी सपन लॉयलका ने कार्यकारिणी सदस्यौको शपथ दिलाई। प्रतीक मोर को अध्यक्ष , अंशु काजडिया को सचिव ,अमित बजाज को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन के लिए रानीगंज की क्रिकेट टीम और वेडमिंटन टीम को सम्मानित किया गया। कोलकाता में आयोजित अधिवेशन में किरण अग्रवाल एवं कंचन गिनोडिया को मेरा सुर मिला दो में फाइनलिस्ट में जगह बनाने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हास्य कलाकार मुंबई से आए सोमेश शर्मा ने बहुत अच्छा समां बांधा लोगों ने उनके हास्य कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। संस्था के सलाहकार राजेश जिंदल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
