कुल्टी।कुल्टी के न्यू कॉलोनी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शिवरात्रि के पावन महोत्सव पर आज 25 वां कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। यह पैदल कलश यात्रा कुल्टी के न्यू कॉलोनी क्षेत्र से शुरू हुआ और बरकार नदी के पास जाकर रुका और कलश में नदी के पावन जल को वापस लाकर वंहा के जल के द्वारा मंदिर में कथा और महायग के कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। प्रभु शिव के पावन पर्व का उत्साह महिलाओं और लड़कियों में तो अधिकतर होता है, और हर वर्ष भोलेबाब के इस पावन पर्व का सबको उत्सुकता से इंतज़ार रहता है, आज भोलेबाबा के पावन पर्व का उत्साह इन महिलाओं में देखने को मिला। आज शिवरात्रि के उपलक्ष में हुए पैदल कलश यात्रा में महिलाओं और लड़कियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सब इस यात्रा में शिवरात्रि पर्व को लेकर काफी उत्साहित भी दिखी। सबने मिलकर बड़े ही श्रद्धाभाव से इस कलश यात्रा में भोलेबाबा के नाम और ॐ नमः शिवाय का जयकारा लगाया। इस संबंध में नित्यानंद सिंह ने बताया हैं कि कुल्टी रेलवे स्टेशन के निकट इंदरा गांधी कालोनी स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के 25 वर्ष हो जाने पर सिल्वर जुबली कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत 6 मार्च से होगी। उस दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी और बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रंगार किया जायेगा। 7 मार्च को मडंप पूजन और अग्नि प्रवेश, 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के दिन शुभ विवाह एंव रुद्राभिषेक कराया जाएगा। शनिवार को पूणहिति एंव भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर समिती द्वारा दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए विशेष व्यव्स्था की गई हैं।
