बराकर स्टेशन मैनेजर मदन गोपाल केशरी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

बराकर । आसनसोल रेल मंडल के बराकर रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य राजू यादव के नेतृत्व मे स्टेशन मैनेजर मदन गोपाल केशरी से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत किया । इस संबंध में बराकर रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति के सदस्य राजू यादव ने बताया कि बुधवार को बराकर रेलवे स्टेशन मैनेजर श्री केसरी जी से औपचारिकता मुलाकात की गई । इस दौरान बराकर रेलवे स्टेशन से आम लोगों तथा यात्रियों को लेकर हो रही कई असुविधाओं पर भी बातचीत हुई । उन्होंने कहा कि कुल्टी विधायक के प्रयास से बराकर रेलवे स्टेशन के सीढ़ी के समीप लगाने के लिए लिफ्ट पास हो गया है । जिससे वृद्ध यात्रियों दिव्यांगों तथा आम जनों को भी काफी सहयोग मिलेगा । क्योंकि अभी वर्तमान में जो सीढ़ी है । जिसकी सहायता से यात्री प्लेटफार्म पर जाते हैं । उसकी ऊंचाई काफी अधिक है । जिस कारण चढ़ने उतरने के दौरान लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । वहीं उन्होंने कहा कि मनबडिया बलतोडिया सारदा पल्ली ,मद्रासी पाड़ा , रेलवे कलोनी जमाली मोहल्ला आदि अन्य इलाकों मे जाने वाले लोग इस रेलवे पैदल पुल का उपयोग करते थे । परंतु इस पुल का अभी मरम्मती का कार्य काफी दिनों से चल रहा है । जिसके चलते आम लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । मालुम हो की पुल के उस पार भारी संख्या में लोगों की आबादी निवास करती है और जो सड़क से न होकर इस पैदल पुल का उपयोग करके बराकर बाजार तथा अपने अन्य कामों को करते थे । लेकिन पुल मरम्मती कार्य के कारण लोगो का आवागमन बंद हो जाने से उन लोगों को काफी कठिनाई हो रही है । जिस कार्य में तीव्रता लाने को कहा गया । इसके अलावा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एलईडी लाइट जो की ट्रेन के नाम और संख्या तथा कोच आदि का विवरण बताता है । उसे भी लगाने का आग्रह किया गया है । ताकि यात्रियों को हो रही असुविधा दूर हो ।हालांकि रेलवे द्वारा माइकिंग कर यात्रियों को बताया जाता है की ट्रेन में कौन सा नंबर का कोच कहां पर है । लेकिन फिर भी यात्रियों को ट्रेन के प्लेटफार्म पर आने पर इधर-उधर भागते देखा जाता है । जो इस लाइट के लग जाने से यह असुविधा समाप्त हो जाएगी । हालाकी अधिकारी ने कहा की 40 से 50 दिन मे यह कार्य हो जाएगा । वहीं उन्होंने बताया कि बराकर रेलवे स्टेशन के बाहर एटीएम सेंशन हो गया है । लेकिन स्टेशन की मॉडलाइजेशन होने के बाद उसकी स्थाई जगह चयन कर उसे बैठा दिया जाएगा । इसके बाद वनांचल एक्सप्रेस तथा देवघर इंटरसिटी के बराकर रेलवे स्टेशन ठहराव की भी बातचीत हुई । उन्होंने कहा कि जल्द ही कुल्टी विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार से बात कर इन ट्रेनों के ठहराव की दिशा में कार्य करने का अनुरोध किया जाएगा । इस अवसर पर अनूप अग्रवाल अंकित तिवारी रोशन चौरसिया अजीत तांती आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?