आसनसोल:कुल्टी के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके की रहने वाली 13 वर्षीय एक नाबालिक युवती के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है, पीड़ित युवती के पिता की अगर माने तो उनकी बेटी दस फरवरी को दोपहर तीन बजे अपने घर से बाजार सामान खरीदने के लिये निकली थी, पर वह वापस घर नही लौटी, युवती के पिता और उसके सगे सम्बंधियों ने युवती को ढूंढने की काफी कोसिस की पर युवती कहीं नही मिली, जिसके बाद युवती के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत नियामतपुर पुलिस फाड़ी को की जिसके बाद सक के आधार पर युवती के एक युवक मित्र के पिता को पुलिस ने सक के आधार पर पूछताछ के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी लेकर आई, युवक के पिता को पुलिस ने दबाव डाला की वह अपने पुत्र को थाने बुलाए पुलिस के दबाव मे युवक के पिता ने अपने पुत्र को थाने आने को कहा जिसके बाद 11 फरवरी अहले सुबह करीब तीन बजे युवती वापस अपने घर आ गई, और अपने साथ घटी घटना के बारे मे पिता को बताया, पीड़ित युवती के अनुसार जब वह दस फरवरी दोपहर चार बजे अपने घर से बाजार सामान खरीदने के लिये निकली थी तब उसे इलाके के कुछ युवक बहला फुसला कर एक खाली पड़े घर मे ले गए जहाँ पांच युवकों ने उसके साथ बारी -बारी अपना मुह काला किया, सूत्रों की अगर माने तो जो युवक पीड़ित युवती को बहला फुसलाकर एक खाली पड़े मकान मे ले गया था, उस युवक के साथ उसकी पहले से ही जान पहचान और दोस्ती थी, जिसे कुछ लोग प्रेम प्रसंग के मामले से भी जोड़ रहे हैं, बताया जा रहा है की युवती का प्रेमी अपनी प्रेमिका को बहला फुसलाकर एक खाली पड़े मकान मे ले गया जहाँ वह खुद तो उसके साथ गंदी हरकत तो की ही साथ मे उसके चार अन्य दोस्तों ने भी बारी -बारी उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया, करीब तीन दिन गुजर जाने के बाद भी जब आरोपियों की गिरफ़्तारी नही हुई तब जाकर तृणमूल के पूर्व पार्षद रोहित नोनिया, समाज सेवी सुजीत सिंह, तृणमूल नेता बिनोद साव अपने समर्थकों के साथ पहुँचे और नियामतपुर पुलिस से यह मांग की के वह आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे वहीं पुलिस ने तृणमूल नेता को यह आस्वासन दिया है की इस मामले मे उन्होने एक आरोपी को पकड़ा है बाकी के अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।