कुल्टी। विवेकानंद सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन वॉलंटरी ब्लड डोनर की ओर से एक रक्तदान शिविर ओर कम्बल वितरण का आयोजन गुरुवार को धेमोमेन ग्राम विवेकानंद मैदान में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय कुल्टी के पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, निगम के डिप्टीमेयर वसीमुउल हक पूर्व पार्षद सह समाजसेवी रोहित नोनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम क्लब के जो सदस्य इस दुनिया में नहीं रहे उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन धारण किया गया। उसके उपरांत उपस्थित अतिथि गण को फूलों गुलदस्ता और चंदन टीका देकर स्वागत किया गया। ऑर्गनाइजेशन के सचिव सुभाष मांझी द्वारा मंच का संचालन किया गया उन्होंने बताया कि यह संस्था विगत 32 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहा है ।
मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि रक्तदान एक महादान है हर लोगों को रक्तदान करना चाहिए साथ ही उन्होंने क्लब द्वारा एक सामुदायिक भवन की मांग की गई थी , जिसे उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र के लोगों के कार्य के लिए उनका टीम तत्पर है और जल्द ही लोगों की मांग पूरी कर दी जाएगी।
वही श्री नोनिया ने कहा कि विवेक विवेकानंद ऑर्गनाइजेशन द्वारा विगत 32 वर्षों से रक्तदान कर लोगों की सेवा करते आ रहा है । रक्तदान एक ऐसा दान है कि जो हर जाति धर्म से ऊपर उठकर है। रक्तदान एक महादान है रक्तदान ना कोई जाति न कोई हिंदू मुस्लिम देखा है। यह सस्था द्वारा क्षेत्र में रक्त दाता कार्यों में हमेशा अग्रसित रहते है।
हर वक्ति को रक्त स्वेच्छा से रक्त दान करना चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि हम और हमारा संगठन ऐसे कार्यों में हमेशा इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। और आगे भी सामाजिक कार्यों के लिए हम लोगों से जो भी संभव होगा वह जरूर करेंगे। वही मौके पर ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष आलोक माझी, जीवन मुखर्जी, श्रमिक नेता विनोद साव , समाजसेवी सुजीत सिंह महिला नेत्री अनीता सिंह, मला माझी, जीवन मुखर्जी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।