राष्ट्रीय मीडिया संवाद में हिस्सा लेंगे बिकास कुमार शर्मा

आसनसोल। पत्रकार बिकास कुमार शर्मा इटारसी मध्य प्रदेश में 26 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संवाद में हिस्सा लेंगे। गैर सरकारी संगठन विकास संवाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम का यह 17 वां वर्ष है जिसका विषय संविधान समाज और हम ‘ निर्धारित किया गया है। संवाद में देश भर से बुलाए गए करीब दो सौ प्रतिभागी पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शोधार्थी एवं एकेडमिशियन भाग लेंगे और विषय के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा करेंगे। साथ ही गणतंत्र दिवस के झंडोतोलन के बाद शुभारंभ सत्र में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वचन भी किया जाएगा। ज्ञातव हो कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल परिसर के पूर्व छात्र श्री शर्मा आईसीएफजे (अमेरिका) एवं सीएसई नई दिल्ली के फैलो भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *