आसनसोल:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर गुरुवार को मतदान का महत्व समझाया गया।ज्ञात हो कि गुरुवार को शहर के एसबी गोराई रोड स्थित आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल के युवा विद्यार्थियों को मतदाता दिवस पर मतदान की अहमियत समझाई गई।साथ ही उन्हें ह्यूमन राइट्स के प्रति भी जागरूक किया गया।संस्था के चेयरमैन संजय सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि, ‘ हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।दरअसल 25 जनवरी 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी और इसके अगले दिन यानी 26 जनवरी को संविधान लागू करके गणतंत्र दिवस मनाया गया था।gहालांकि वोटर्स डे की शुरुआत साल 2011 में हुई थी।साल 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया था और तब से ये दिन हर साल सेलिब्रेट किया जाने लगा। ‘ श्री सिन्हा ने कहा कि, ‘ जब तक कोई व्यक्ति वोट न देने के मापदंडों में न आता हो, तब तक उससे मतदान करने का हक कोई नहीं छीन सकता,लेकिन इसके लिए व्यक्ति को अपने निवास स्थान पर ही खुद को रजिस्टर्ड कराना होगा। साथ ही मतदाता अपने पंजीकृत क्षेत्र में ही मतदान कर सकता है। ‘ उन्होंने उन विद्यार्थियों को मतदान और मानवाधिकार की बारीकियां समझाई, जो एक दो सालों के बाद वोटर्स बनेंगे।संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिपक मित्रा,सिटी अध्यक्ष, विमेंस विंग अनिंदिता बिस्वास,जिला सचिव शांतनु बिस्वास,सिटी उपाध्यक्ष,कल्चरल विंग सुब्रत रॉय ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया और उन्हें मतदान तथा मानवाधिकार के बारे में बताया।बाद में प्रोत्साहन के रूप में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए।इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखता रहा।