रानीगंज/ श्री दुर्गा विद्यालय प्राथमिक विभाग के प्रधानाध्यापक प्रदीप सिंह राठौर ने गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर विद्यालय में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा के ऊपर बच्चों में एक एक्टिविटी करवाई जिसमें तिरंगा के महत्व को बताया गया, तिरंगे का ड्राइंग भी करवाया गया, स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस उपलक्ष्य पर प्रतिष्ठा आर्ट सेंटर के शैली मैम और संदीप सर ने एक देश भक्ति गीत के ऊपर बच्चों को ट्रेनिंग देकर डांस करवाया। जाहिर हो कि प्रतिष्ठा आर्ट सेंटर ऐसे ऐसे कई स्कूलों में एक्टिविटी करवा चुके हैं। संदीप सर और शैली मैम जो इस तरह निःस्वार्थ भाव से बच्चों के लिए काम कर रहे हैं काबिले-तारीफ है। उनके सेंटर के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।