रानीगंज। पूरा देश अयोध्या में श्री राम लाल की विराजमान होने को लेकर उत्सव मना रहा है.शिल्पांचल में भी सभी मंदिरों सभी रास्ते गली चौराहों पर भगवा झंडे लहराने हुए देखे गए। हर जगह पर श्री राम भजनों से इलाका गूंजता रहा। इसी क्रम में रानीगंज के लगभग सभी इलाकों में राम भजनगूंजता रहा एवं भगवा झंडे से गली चौराहा सड़क मंदिर सभी पटे रहे.रानीगंज के कई जगहों पर सामाजिक संस्थाओं एवं मंदिर कमेटियों द्वारा जगह-जगह पर प्रसाद बांटे गए एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा. रानीगंज के नेता जी स्टैचू के समक्ष युवाओ ने यहां से आने-जाने वाले राहगीरों के बीच लड्डू एवं खीर बांटे और दीपावली के रूप मे इसे मनाया, वही रानीगंज सियारसोल के भक्तों द्वारा रानीगंज स्टेशन के समक्ष खिचड़ी प्रसाद बांटा गया। विशेष कार्यक्रमों में रानीगंज के सीताराम जी मंदिर, मारवाड़ी पट्टी के विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, शनि मंदिर, शिशु बागान, कॉलेज पाड़ा, बर्न्स प्लॉट, पंडित पोखर आदि जगहों पर राम भजन का आयोजन किये गये और दिये जलाए गये साथ ही राम भक्तों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।