चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों में भगवान राम के अयोध्या में विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा का जायजा लेने चिरकुंडा थाना में जिला प्रशासन से धनबाद डीसी वरूण रंजन,एसएसपी एचपी जनार्दन ग्रामीण एसपी,अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला प्रशासन के अधिकारीगण चिरकुंडा थाना पहुंचे व जायजा लिया व भौतिक सत्यापन किया। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीसी एसपी ने बताया कि पूरे जिले में यह उत्सव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है और सभी जगह प्रशासन भौतिक सत्यापन कर रहा है वहीं उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 2000 और असामाजिक तत्व को चिन्हित किया गया है जो जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्र के हैं तथा जो जिन थाना क्षेत्र के हैं दिखे जाने के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी इस पूरे उत्सव को लेकर चिरकुंडा क्षेत्र में तालडंगा हाउसिंग कॉलोनी चिरकुंडा ऊपर बाजार दुर्गा मंदिर आदि क्षेत्र के कार्यक्रम का जायजा लिया।