रानीगंज/ कोलकाता के सुप्रसिद्ध कलाकार अरविंद सहल एवं निकिता शर्मा द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करके श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर समिति के शैलेश खेतान ने कहा कि राजस्थान में हमारी कुलदेवी जीण माता का भव्य मंदिर है हमारे समाज के लोग इस देवी की पूजा करते हैं जिससे भक्तों के दुखों का निवारण होता है एवं सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। भक्त सुरेश बगड़िया ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में रानीगंज शहर में तीन देवियों का संयुक्त रूप से एक मंदिर में स्थापित किया जाएगा रानीगंज में निर्माण हो रहा है। उन्होंने बताया कि शाकंभरी देवी , मां भवानी एवं पुआ वाली दादी मंदिर एक मंदिर में ही तीनों कुल देवियों की पूजा अर्चना भक्त कर सकेंगे। दीनानाथ लोहिया ने कहा कि राजस्थानी समाज के खेतान समाज, सिंघानिया समाज, दारूका समाज एवं खवास समाज की कुलदेवी जीणमाता है। इस मौके पर और कई कलाकारों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया। इस मौके पर समिति के रविंद्र खेतान, पवन बगड़िया, दिलीप खवास, शरद खेतान, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।