रानीगंज/क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन रानीगंज का 33 वा वार्षिक सभा महोत्सव का आयोजन लायंस क्लब के हाल में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को संस्था के पदाधिकारी गोपीनाथ मोर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य बलाई सिंहा ने कहा कि रानीगंज में जाम की समस्या से लोग जूझ रहे हैं इसलिए इस शहर का व्यापार धीरे-धीरे काफी कम हो चुका है ऑनलाइन के जमाने में अधिकतर लोग घर बैठे मोबाइल फोन से कपड़े की खरीदारी भी कर रहे हैं जिससे हमारा व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है इस मौके पर क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन के 12 वरिष्ठ कपड़े व्यवसायी जिसकी उम्र 70 वर्ष के ऊपर होने के पश्चात भी वह कपड़ा व्यवसाय में अपना समय दे रहे हैं उन्हें इस समारोह में स्मृति चिन्ह एवं उतरी पहनाकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष गौतम घटक एवं रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान। संगठन की तरफ से अध्यक्ष प्रदीप गोयल, महासचिव पंकज सोमानी, संजय खेतान , संदीप सोमानी, अनुप सराफ , कैलाश केजरीवाल, चेंबर कॉमर्स के पदाधिकारी रोहित खेतान एवं महासचिव मनोज केसरी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।