माननीय विधायक, आसनसोल दक्षिण ने चिरेका प्रशासन के साथ की बैठक

 

चित्तरंजन;08.01.2024 ; माननीय विधायक आसनसोल दक्षिण,श्रीमती अग्नि मित्रा पॉल ने चिरेका प्रशासन के साथ आज 08 जनवरी 2024 को एक औपचारिक बैठक की।
1. चिरेका प्रशासनिक भवन स्थित रिजर्वेशन टिकट काऊंटर का समय बदलने तथा PTO से रिजर्वेशन कराये जाने की मांग रखी गयी । जिसे अमल में लाने के लिए चिरेका प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया ।
2. के.जी अस्पताल में SPECIALISED DOCTOR की नियुक्ति को लेकर चर्चा हुई जिसके किर्यान्वन के लिए चिरेका प्रशासन की ओर से इस दिशा में उठाये गए क़दमों की जानकरी दी गयी
3. विधायक महोदया को अनाधिकृत गेटों के बारे में वर्त्तमान की वास्तविक स्थिति और चिरेका पक्ष की ओर से की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया गया, गृह मंत्रालय के निर्देश भी उन्हें दिखाए गये। विधायक द्वारा चिरेका कर्मचारियों को भी सलाह दी गयी कि CLW कर्मचारी मेन गेटों का ही उपयोग करें तथा प्रशासन को सहयोग करें।
4 .विधायक महोदया द्वारा मांग की गयी कि यदि कोई भी CLW कर्मचारी किसी दुसरे कर्मचारी /अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करता है तो ऐसे सभी मामलों में विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर प्रशासन ने आश्वासन दिया।
5. माननीय विधायक ने ये भी कहा की CLW कॉलोनी में सभी अनधिकृत मकान/दुकान पर कार्यवाही की जाय। प्रशासन ने उनके इस कदम से संतोष जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?