चिरकुंडा।चिरकुंडा तीन बाणधारी भक्त मंडल चिरकुंडा द्वारा 15 वां दो दिवसीय वार्षिक श्याम महोत्सव मनाने को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं।इसी को लेकर चिरकुंडा उपर बाजार में मंडल के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम महोत्सव को ले नववर्ष में 6 जनवरी को भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी।निशान यात्रा में महिलाएं,बच्चे एवं भक्त मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। निशान यात्रा श्याम बाबा के नेतृत्व में चिरकुंडा से पश्चिम बंगाल के नियामतपुर स्थित श्री श्याम मंदिर तक जाएगी।वहीं 7 जनवरी को चिरकुंडा स्थित प्रकृति फार्म हाउस(ओल्ड एफसीआई गोदाम) में श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया जाएगा जहां संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।भजन संध्या में दिल्ली से भजन गायक संजय सेठ और कोलकाता से शिल्पी वर्मा श्रद्धालुओं को श्याम भजनों से भावविभोर करेंगे।
बैठक में मंडल के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल,अनिल शर्मा,संजय शर्मा,गप्पु शर्मा,किट्टू सरदार,आदर्श गढ़याण,कुनाल अग्रवाल,संदीप अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,सुनिल हड्डा,जीतेन्ध्र शर्मा,संजय अग्रवाल,श्याम सेन,राजू ठाकुर, बंटी अग्रवाल आदि थे।