फ्रेंडशिप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता :
चिरेका ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 14 वर्ष बाद दर्ज की जीत
चित्तरंजन,24.12.2023: आसनसोल रेलवे स्टेडियम मे रविवार 24 दिसंबर 2023 को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना अधिकारी एकादश और आसनसोल मंडल अधिकारी एकादश के बीच एक फ्रेंडशिप 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।चिरेका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर कुल 163 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आसनसोल मंडल अधिकारी की टीम 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।चिरेका की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे विनोद कुमार ने 44 रन बनाए और तीन विकेट भी हासिल किया। चिरेका टीम कप्तान मोहम्मद सैफुद्दीन ने बेहतरीन प्रदर्शन और अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में तीन विकेट हासिल किया।ऋषभ त्रिपाठी ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। चिरेका क्रिकेट टीम ने बैटिंग बॉलिंग और फील्डिंग के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 साल बाद यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस बेहतरीन मैच को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी लगी रही।