आसनसोल :आसनसोल क्लब में गुरुवार को एक दिवसीय विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया।कार्निवल का उद्घाटन एजी चर्च स्कूल की प्रिंसिzपल उषा राव ने किया।वह मुख्य अतिथि थीं।उनके अलावा संत पैट्रिक्स स्कूल के सीनियर कॉर्डिनेटर दलजीत यादव,संत विंसेंट्स स्कूल की प्रियंका जॉन भी उपस्थित थे।आयोजक गोनू सलूजा ने बताया कि महिलाओं को एक बेहतर प्लैटफॉर्न देने के लिए यह आयोजन किया गया।इसमें दर्जनों स्टाल्स लगाए गए।स्टाल्स के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं की प्रदर्शनी और बिक्री की गई।यह अपने तरह का एक अभिन्न प्रयास है।महिलाओं में काफी उत्साह दिख रहा था।
