लोयला स्कूल में आयोजित किया गया वार्षिक अभिवावक संध्या का आयोजन

चिरकुंडा।चिरकुंडा के तालडांगा स्थित लोयला स्कूल में गुरुवार की संध्या वार्षिक अभिभावक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक झारखंड नृत्य की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि विसप टेलसफोरबिलुस,पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, बीडीओ विनोद कर्मकार,फादर अलविन सीरवी, फादर अमातुष कुजूर,प्राचार्य जॉनी पी देवसिया,उपप्राचार्या सिस्टर विवियाना द्वारा दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। इसके पश्चात बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। जिसमे प्रार्थना, नृत्य, स्वागत गान,स्वागत नृत्य,नर्सरी वर्ग के बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया।वर्ग अष्टम, नवम एवं उच्च विद्यालय के छात्रों द्वारा अंग्रेजी एवं हिंदी में नाटक प्रस्तुत किया गया।बच्चे आधुनिक ज्वलंत समस्या जैसे मोबाइल की बुरी लत एवं इसके दुष्पथेभाव को इस रूप में प्रस्तुत किया गया कि प्रत्येक दर्शक की आत्मा को झकझोर कर रख दिया। बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नाटक जिसमें आधुनिक काल के कुरीति जैसे रिश्वत लेना एवं उसके कारण सही प्रतिभा का अपमान एवं उसके दुष्परिणामों के बारे में प्राचार्य के द्वारा दिए गए नैतिक शिक्षा का बहुत ही अच्छे ढंग से चरित्र चित्रण किया गया। प्राचार्य फादर जॉनी पी देवासिया ने वार्षिक आकलन प्रस्तुत किया।उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड के 3 वर्ष के बाद इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं उसकी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने अभिभावकों के संपूर्ण सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में लोयला स्कूल जिला का प्रथम स्कूल होगा जो पर्यावरण के प्रति सजग होकर पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा आधारित स्कूल होगा। जिससे हमारी विद्युत ऊर्जा की निर्भरता खत्म हो जाएगी एवं बिजली की समस्या से संपूर्ण निदान मिल जाएगी।छात्रों के विकास में खेलकूद के योगदान के लिए विद्यालय में नए बास्केटबॉल कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। प्राचार्य ने अनुशासन एवं सतत प्रयास द्वारा सफलता के चर्मोत्कर्ष स्थान पर पहुंचाने हेतु छात्रों के निरंतर अभ्यास पर विशेष बल देने की आवश्यकता पर ध्यान देने को कहा। प्राचार्य एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा विगत वर्षों के टॉपर को पुरस्कार प्रदान किया गया एवं मैगजीन का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में क्रिसमस और नव वर्ष के आगमन को दर्शाया गया। जिसे देखकर अभिवावक मंत्रमुग्ध हो गए। अंत में प्राचार्य ने सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। मौके पर काफी संख्या में अभिवावक एवं बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?