बिना आई कार्ड बंगाल विधानसभा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे पत्रकार भी, विधायकों के लिए भी आईडी अनिवार्य

 

कोलकाता, 15 दिसंबर । पश्चिम बंगाल विधानसभा में अब प्रवेश के लिए विधायकों से लेकर पत्रकार और अधिकारियों तक को आई कार्ड पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। राज्य विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने ये निर्देश‌ दिए थे। इसके साथ ही सदन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। बनर्जी ने यह निर्णय लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो लोगों के दर्शक दीर्घा से कूद कर सदन में आने और केन के जरिए धुआं फैलाने की घटना के मद्देनजर लिया है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘किसी भी विधानसभा सदस्य, कर्मचारी और पत्रकार को पहचान पत्र के बिना परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पश्चिमी गेट से केवल आगंतुक आ सकेंगे। उन्हें केवल दो घंटे के लिए विधानसभा परिसर के अंदर रहने की अनुमति होगी।’’ इससे पहले आगंतुकों को पूरे दिन रुकने की अनुमति थी।
उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई विधानसभा परिसर में निर्धारित अवधि से ज्यादा रुका पाया गया तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी।’’
उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा में एक दरअसल गुरुवार को विधानसभा में एक आपात बैठक हुई जिसमें परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तस्वीरें लेने के लिए सभी द्वारों पर कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *