संसद हमले में शामिल कोलकाता के ललित झा के परिचितों से पुलिस ने की पूछताछ

कोलकाता, 14 दिसंबर । पश्चिम बंगाल पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों में शामिल निखिल झा के परिचितों से पूछताछ की है। इसके निलाक्ष आइच नामक युवक से भी पूछताछ हुई है जिसके फोन पर ललित जाने संसद में हंगामे का वीडियो बनाकर भेजा था।

पश्चिम बंगाल के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में स्नातक द्वितीय वर्ष का छात्र आइच कथित तौर पर सुरक्षा उल्लंघन मामले के छह आरोपितों में से एक ललित झा का परिचित था, जो अभी भी फरार है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि लोकसभा में सुरक्षा में चूक का एक वीडियो बुधवार को व्हाट्सएप के माध्यम से आइच के मोबाइल फोन पर भेजा गया था, जिसके कुछ घंटों बाद पुलिस गुरुवार को उत्तर 24 परगना जिले के हालिसहर स्थित आइच के आवास पर पहुंची।

पूछताछ के दौरान आइच ने पुलिस को बताया कि वह छात्र होने के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ा है। आइच ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह एक एनजीओ से जुड़ा है और उस एनजीओ के माध्यम से ही उसकी झा से जान-पहचान हुई थी। आइच ने पुलिस को यह भी बताया कि एक समय झा सामाजिक गतिविधियों के लिए कोलकाता में भी रह रहा था और उसी दौरान उसकी झा से कई बार मुलाकात हुई थी।

पुलिस को पता चला है कि कोलकाता में रहने के दौरान झा ने बड़ाबाजार इलाके में एक कमरा किराए पर लिया था। घर के मालिक के अनुसार, झा ऑनलाइन किराया चुकाता है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि झा बेहद अंतर्मुखी व्यक्ति है और वह उनके साथ कम ही बातचीत करता था। कोलकाता में पुलिस को इस आशंका से सतर्क कर दिया गया है कि झा, जो फिलहाल फरार है, इस जगह से अपने पुराने जुड़ाव को देखते हुए शहर में शरण लेने की कोशिश कर सकता है। पुलिस उन अन्य लोगों का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रही है, जो झा के कोलकाता प्रवास के दौरान उसके परिचित थे। बुधवार को लोकसभा में सुरक्षा में सेंध लगाने की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में छह लोग शामिल थे। उनमें से दो -सागर शर्मा और मनोरंजन डी. ने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में कूदने के बाद पीले धुएं का गुब्बारा छोड़ा था। उसी पल सदन में मौजूद दो सांसदों ने दोनों को दबोच लिया। गिरोह में शामिल नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर नारे लगाए, जबकि पांचवें व्यक्ति, जिसकी पहचान विक्की शर्मा के रूप में हुई, ने आरोपित को उसके गुरुग्राम स्थित घर पर रसद मुहैया कराई थी। छठा आरोपित ललित झा कथित तौर पर संसद भवन से चारों आरोपितों के मोबाइल फोन लेकर भाग गया था। अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, एकमात्र झा अभी भी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *